
विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका
चौबेपुर (वाराणसी)। थाना क्षेत्र के नरपतपुर गांव में शुक्रवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रुचि सेठ (26) पत्नी घनश्याम सेठ के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि रुचि की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही मायके पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। मृतका का मायका जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र में है। सूचना पर चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि रुचि कुछ महीनों से बीमार चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था। वहीं, पति घनश्याम सेठ मजदूरी करता है और हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में घायल भी हो चुका है।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मृत्यु के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।