
शोभायात्रा निकाल किया गया पूजा अर्चना
मिर्जामुराद। क्षेत्र के रूपापुर गांव स्थित न्यू आजाद रामलीला समिति द्वारा सोमवार को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद शोभायात्रा निकाला गया।शोभायात्रा गांव में घूमने के बाद रामलीला स्थल पर पहुंचा जहां श्री राम जी, सीता जी और लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती करने के बाद ग्रामीणों द्वारा हवन पूजन किया गया।
इस अवसर पर न्यू आजाद रामलीला समिति के सदस्य अनूप मिश्रा, भाजपा नेता व अधिवक्ता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ‘रिंकू’, रमाशंकर सेठ, विनय मिश्रा, अजय मिश्रा, राजीव, सर्वेश पांडेय, व्यास जी, विपिन, राजा, दीपक, अवधेश समेत अन्य लोग रहे।