
मंगलगीतों व भक्तिमय माहौल में मंदिरों पर आयोजित हुये विविध कार्यक्र
चौबेपुर/चिरईगांँव रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों पर हवन पूजन, भंडारा एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए गये। इसके अलावा गांँवों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के मूर्ति रूपों में छोटे छोटे बच्चों को मनमोहक रूप सजाकर शोभयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे पर बज रहे भक्तिमय गीतों पर थिरकते हुये। आस्थावानों ने जय श्री राम का जयघोष किया। जिससे पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
चिरईगांव ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जाल्हूपुर, मिश्रपुरा, भगतुआ, गौराकला, सलारपुर, आजाद चौराहा,कमौली, मिश्रपुरा व ढाब सहित अन्य गांँवों शोभायात्रा निकाली गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू सेठ, सोनू प्रधान, सुभम सिंह,रामजनम मिश्रा, भोपा गुरु,संतोष कुशवाहा इत्यादि शामिल रहे।