
मिला सम्मान: लिया संकल्प हम तलासेंगे हर विकल्प
वाराणसी– आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय बालिका दिवस अभियान का शुरुआत जो 19 जनवरी से हुआ था इसका समापन जागरूकता रैली के साथ तथा बालिकाओं के सम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लोक चेतना समिति तथा वात्सल्य (फावाग्रुप) के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत धरसौना बाजार से जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। जिसमें विभिन्न नारे बेटियों को प्यार दो बेटों जैसा अधिकार दो जिस घर में होता बेटी का सम्मान वह घर होता स्वर्ग समान आदि नारे के साथ चोलापुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार मे सभा किया गया।
जिसमें पूरे अभियान के बारे में उसका क्या उद्देश्य था इस अभियान से क्या हासिल करना था सारे बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। उसके बाद इस अभियान में नेतृत्व लेने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में आए हुए मंचासिन अतिथि रंजू सिंह निदेशिका जी ने बालिका दिवस अभियान का उद्देश्य बताते हुए कैसे लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में जाएं बतायी।तथा आप पितृसत्तात्मक सोच से ऊपर उठकर स्वयं तय करें तभी आप अपने नाम और काम का अलख जगा पाएंगे ।
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रेखा श्रीवास्तव जी, सरिता मिश्रा, अंकिता श्रीवास्तव जी ने कहां कि पुरुषों के सहयोग से बालिकाओं के जीवन में बदलाव आ सकता है व स्वयं में बालिकाएं अपना आत्मविश्वास बढ़ाये जिससे पुरुष वर्ग भी प्रभावित होगा। पिरामल फाउंडेशन से अवनीश जी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को बताएं एवं टीवी बीमारी से बचने के उपाय बताएं।
लोक चेतना समिति के सचिव डॉक्टर जयंत भाई ने शिक्षा समाज निर्माण की दिशा में होना चाहिए व्यक्तिगत लाभ की पूर्ति की दिशा में नहीं होनी चाहिए। कक्षा आठवीं तक लड़कियों के शिक्षा का स्तर गुणवत्तापूर्ण नहीं है लेकिन उच्च स्तर पर शिक्षा में बालिकाओं का प्रतिशत गिर रहा है।
इसलिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में अपने आप को केंद्रित करें। इसके पश्चात 10 किशोरियों – रंजना, ग्राम महदा, जरियारी से नेहा, बरथोली से अंजलि, बेला से सोनी, कैथोर से अनु, चौबेपुर खुर्द से सद्भावना, धौरहरा से रूपा, शिवानी बबियांव से, धरसौना से स्वास्तिक आदि बालिकाओं को ताज पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन झूला ने किया। कार्यक्रम में दर्जनों गांव से सैकड़ो लड़कियों एवं महिलाओं की भागीदारी रही।