
वाराणसी– पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 18.10.2023 को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 0466/2022 धारा 406 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मदन मुरारी मौर्या पुत्र नन्द लाल मौर्या, निवासी पलिया शम्भूपुर, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त द्वारा वादी का मोटरसाइकिल चलाने हेतु मांग कर ले गया और वापस नही किया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष,उ0नि0 हरिनारायण शुक्ला चौकी प्रभारी साधोगंज,हे0का0 राकेश चौधरी,हे0का0 महेन्द्र यादव,हे0का0 अरमान आलम,का0 श्रवण कुमार,का0 अभिषेक वर्मा, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी कमिश्नरेट शामिल रहे।