
आधुनिक मेगा एक्सक्लूसिव आप्टिकल शोरूम इम्पायर आप्टिकल का समर्पण हास्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर एस0जे0 सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन
वाराणसी :- अर्दली बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित आधुनिक मेगा एक्सक्लूसिव आप्टिकल शोरूम इम्पायर आप्टिकल का 17 फरवरी शनिवार को भव्य उद्घाटन जाने माने चिकित्सक और समर्पण हास्पिटल के प्रबन्ध निदेशक डाक्टर एस0जे0 सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ | उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे आये डाक्टर एस0जे0 सिंह ने फीता काटकर इम्पायर आप्टिकल का उद्घाटन किया जिसके बाद वहाँ उपस्थित लोगो ने गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया |
डाक्टर एस0जे0 सिंह और आये हुए अतिथियों ने आप्टिकल मेगा शोरूम इम्पायर आप्टिकल को देखा और खूब सराहा और कहा की यहाँ के क्षेत्रीय लोगों को अब इधर उधर भटकना नही पड़ेगा आँखों की जांच के लिए उच्च क्वालिटी के अच्छे मशीन लगाए गए है जिससे की आँखों के मरीजो की जाँच अच्छे ढंग से हो सके और उनका नम्बर सही पता चले ताकि उनकी आँखों का चश्मा नम्बर के हिसाब से दिया जा सके और यहाँ आने वाले मरीजो को काफी सहुलियत मिल सके |
इस आप्टिकल मेगा शोरूम के प्रोपराइटर जनाब कमाल अहमद और सैफ कमाल ने बताया कि इस एक्सक्लूसिव आप्टिकल शोरूम में उच्च कोटि के अलग अलग रेंज के तरह तरह के चश्मों को उचित मूल्य पर ग्राहकों को हमेशा उपलब्ध कराया जायेगा और साथ – साथ आवश्यकतानुसार ग्राहकों के नेत्रों के परिक्षण की भी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी | प्रारंभ में ग्राहकों को कुछ रेंज के चश्मों पर विशेष छूट की भी सुविधा प्रदान की जायेगी काशी के ग्राहकों से अनुरोध है कि एक बार हमें सेवा का मौका अवश्य दें |
उद्घाटन के समय मुख्य रूप से इकबाल हसन,रामपाल सिंह, बैजनाथ सिंह,विनोद पांडे,अब्बास,पवन सिंह एवं तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ||