जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने पंचकोशी यात्रा के विभिन्न पड़ावो का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने पंचकोशी यात्रा के विभिन्न पड़ावो का किया निरीक्ष ||

 

वाराणसी :- श्रावण मास में पंचकोशी यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और एडिशनल पुलिस आयुक्त एस.चिनप्पा ने यात्रा के अन्तर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति व अगल बगल मलवा,कूड़ा या जल जमाव और कन्दवा एवं भीमचंडी धर्मशालाओं (पड़ावो) पर पहुँचकर पीने के पानी,शौचालय तथा साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |

जिलाधिकारी ने कहा कि पंचकोशी मार्ग पर पड़ने वाले सभी पड़ावों के साथ ही पूरे मार्ग पर व्यापक साफ सफाई का प्रबंध सुनिश्चित हो इसके लिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती किए जाने हेतु और नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम के अधिकारियों को बेहतर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि जहां जहां सड़क क्षतिग्रस्त या मार्ग में गड्ढे, टूट फूट हों उनको तत्काल दुरुस्त करा लिया जाय | पंचकोसी मार्ग पर स्थित धर्मशालाओं, तालाबों/ कुंडो की पर्याप्त साफ सफाई के साथ ही टूट फूट की तत्काल मरम्मत करा लिया जाय उन्होंने लठियाँ में जल जमाव व सड़क के दोनों तरफ कूड़े के ढेर,अस्सी नाले पर पर कूड़े, नरिया- करौंदी के बीच अतिक्रमण, कूड़ा, रोड पर गड्ढा, राजातालाब रेलवे क्रासिंग के सड़क की मरम्मत के अलावा पंचकोशी मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न कमियों को दूर करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया |

 

कंदवा धर्मशाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धर्मशाला की साफ सफाई और वायरिंग के अधूरे पड़े कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और नगर निगम के अधिकारी को साफ सफाई और अधूरे पड़े कार्यों सहित पीने के पानी,शौचालय,विद्युत आदि व्यवस्थाओं को हर हालत में दो दिनों के भीतर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया | भीमचंडी धर्मशाला के निरीक्षण में उन्होंने पीने के पानी और टोटी लगाने के लिए जल कल विभाग को और संबंधित बीडीओ को शौचालय की शीट बदलने (यदि जरूरत हो तो) या चोक की समस्या को दुरूस्त कराने के साथ ही मंदिरों की साफ सफाई व सड़क के दोनों तरफ की झाड़िया कटवाने, कूड़ा- गोबर आदि हटवाने तथा सडक़ के अगल बगल रखें गिट्टी बालू को एसडीएम व नायब तहसीलदार से मिलकर हटवाने का निर्देश दिया |

 

जल भराव वाले स्थानों पर उन्होंने अस्थाई शॉकपिट बनवाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया दोनों पड़ावो पर उन्होंने आस पास के लोगों से बातचीत कर वहाँ की व्यवस्थाओं के बारे में वास्तविक जानकारी ली |

 

इस अवसर पर नगर निगम,जलकल,लोक निर्माण विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारी सहित संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ||

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    छित्तमपुर फीडर पर आठ घंटे बिजली रही ठप, ग्रामीण परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    चुनाव आयोग ने राजनीतिक पक्षपात की आशंका जताई, सभी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    गोमती नदी उफान पर, शहर की गलियों में घुसा पानी

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    108 कॉल सेंटर में कार्यरत युवती संदिग्ध हालात में लापता

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे

    मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता, 20 किलो गांजा व कार संग दो तस्कर दबोचे