
स्कूल के 100 मीटर के दायरे में नहीं बिकेंगे शराब और पान-गुटखा; तैनात किए जाएंगे यातायात पुलिसकर्मी
वाराणसी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस ऑफिस स्थित अपने कार्यालय में बैठक की। चर्चा में सामने आए बिंदुओं पर पुलिस आयुक्त ने अभियान चला कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
बैठक में तय किया गया कि स्कूल के 100 मीटर के रेडियस में शराब / पान/ गुटखा सिगरेट की ब्रिक्री नहीं होगी। स्कूलों के आसपास एण्टी-रोमियो स्क्वॉड सक्रिय रहेगा।
स्कूल के समय पर यातायात सुव्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी। यातायात नियमों के क्रम में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों/ बालिकाओं के वाहन चलाने पर कार्रवाई होगी। स्कूल परिसर में अस्त्र / शस्त्र ले जाने की अनुमति नहीं है। स्कूल की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कानूनी कार्रवाई होगी।