
पांडेयपुर बीपैक्स मे सचिवो ने बाटी चोखा का उठाया लुत्फ
चिरईगाँव स्थानीय विकासखंड अंतर्गत बीपैक्स पांडेयपुर मे खुले रेस्टोरेंट मे सहकारी सचिवो ने बाटी चोखा का जम कर लुत्फ उठाया।बताते चले कि सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत शासन की नीति सहकारी समितियो को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की रही है ।
उसी क्रम मे बीपैक्स पांडेयपुर मे बाटी चोखा रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सचिव संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिकुमार सिह ने कहा कि सहकार से समृद्धि की ओर यात्रा मे रेस्टोरेंट खोलना एक बड़ा और गुणात्मक कदम है।
समिति के अध्यक्ष प्रिंस चौबे एडवोकेट ने सभी सचिवो का स्वागत करते हुए बीपैक्स पांडेयपुर को जनपद की नंबर एक समिति बनाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर ऋषिकुमार सिह, धनीशंकर मिश्र, गिरीश सिंह दूबे, अखिलेश यादव, विनोद दूबे, अरविंद दूबे इत्यादि मौजूद रहे।