
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर में बाल संसद का हुआ गठन
वाराणसी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोलापुर में शुक्रवार को छात्राओं के नेतृत्व क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से बाल संसद का गठन हुआ। चुनाव की प्रक्रिया नामांकन से शुरू हुई।बैलेट पेपर से चुनाव हुआ। विद्यालय की समस्त छात्राओं द्वारा मतदान किया गया ।
प्रधानमंत्री के रूप में साहिबा, उप प्रधानमंत्री के पद पर स्नेहा गुप्ता, शिक्षा मंत्री पद पर गरिमा तथा उप शिक्षा मंत्री के पद पर दीपिका पांडेय, जल एवं स्वास्थ्य मंत्री पद पर शमा गुलज़ार, उप जल एवं स्वास्थ्य मंत्री पद पर नाजिया बानो, पुस्तकालय मंत्री के पद पर शबाना उप पुस्तकालय मंत्री के पद पर अमृता मिश्रा, सांस्कृतिक मंत्री के पद पर अनुष्का सिंह, उप सांस्कृतिक मंत्री के पद पर मुस्कान पाल विजयी हुई।
सभी विजयी बाल सांसदों को विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू सिंह द्वारा पद गोपनीयता का शपथ दिलाई गयी तथा प्रधानाचार्या एवं समस्त शिक्षिकाओं द्वारा पद अलंकरण कराया गया। बाल सांसद चुनाव की आयोजक श्रीमती अंजू यादव रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सिंह, डॉ. अनीता गिरी, सरिता, कुशवाहा, चंद्रिका, डॉ. रीता राय, अंजू यादव, नंदिता यादव, आरती कुमारी, रंजना दुबे, डॉ. विशालाक्षी देवी, अनुरमा शास्त्री, अनामिका, वंदना तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।