
असलहा लेकर रील बनाना युवक को पड़ा भारी, अब हवालात में
चौबेपुर (वाराणसी) पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो शेयर करने व टेम्पो चालक से मारपीट करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद रेतापार का रहने वाला अनिल निषाद पिछले दिनो रामचन्दीपुर निवासी एक टेम्पो चालक के साथ मारपीट किया था जिसमें टेम्पो चालक का सर फट गया था उक्त मामले में चौबेपुर पुलिस ने टेम्पो चालक की तहरीर पर एक नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसकी जांच उप निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी चौकी प्रभारी चाँदपुर कर रहे हैं।
तभी आरोपित ने समाज में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपनी एक फोटो पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसका संज्ञान लेते हुए चौबेपुर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को बभनपुरा रिंग रोड अंडरपास पास से गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाई की है।