
भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह का पहला कार्यक्रम बनवासी छात्रावास सेवा – शशि श्रीवास्तव।
वाराणसी :- 4 अगस्त रविवार को प्रथम संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत भारत विकास परिषद काशी प्रांत द्वारा आयोजित बनवासी छात्रावास सेवा में सृजन शाखा द्वारा सहयोग किया गया | भारत विकास परिषद काशी प्रान्त के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख वनवासी राजेश केसरी द्वारा आयोजित बाबा विश्वनाथ वनवासी छात्रावास तरना में सर्वप्रथम मां भारती और स्वामी विवेकानंद के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात वंदे मातरम का गायन प्रस्तुत किया गया | भारत विकास परिषद एवं वनवासी सहायता के ऊपर श्री ब्रह्मानंद पेशवानी, सुनील सिन्हा एवं वनवासी छात्रावास के अध्यक्ष डॉक्टर एस सी गुप्ता के द्वारा आभार व्यक्त किया गया बनवासी छात्रावास सेवा में 6 शाखाओं की सहभागिता रही |
कार्यक्रम में सृजन शाखा की अध्यक्षा शशि श्रीवास्तव ने वनवासी सहायता के ऊपर प्रकाश डाला एवं किए गए सहयोग की सूची पढ़कर प्रांत को सौंपी | सृजन शाखा संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर सचिव डॉक्टर रमा सिंह,रीना, निधि, कविता,अंकिता,पुष्पा,पूनम, राजेश कुमार, अलका, प्रीति,संध्या के साथ 21 सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहयोग एवं बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ||