
पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन द्वारा 25,000/- रु0 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी
वाराणसी पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देश पर शिवपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चांदमारी के पास मंगलवार दिनांक 6/8/24 को नामी तीन बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में खड़े हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच कर तिनों बदमाश को पकड़ लिया पुलिस के पुछने पर बताया कि दिनांक 23/07/2024 को योगेश कुमार यादव पुत्र लक्ष्मी नारायण यादव को पैर में गोली मर कर 101500/ रु व टेबलेट एक बायोमैट्रिक मशीन के बारे में पुलिस ने पूछताछ करने पर तीनों बदमाश ने बताया कि हम लोगों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले कानूडीह के एक आदमी जिसका नाम योगेश है, जो कलैक्शन एजेन्ट है उसको गोली मारकर लूट लिये थे।
हम लोगों ने अपने अन्य साथी आदर्श गिरि, ईश्वर प्रकाश, गुलशन बिहारी, शनि के साथ मिलकर यह योजना बनाई थी,जिसमें दिनेश ने योगेश यादव के रुपये कलैक्ट करने व जमा कराने की जानकारी दी थी, उस दिन योगेश के रुपये कलैक्शन करने की जगह पर ईश्वर प्रकाश मौजूद था और उसने ही हम लोगों को योगेश के रुपये लेकर निकलने की सूचना दी थी और हमने उसे आगे रोककर गोली मारकर रुपये छीन लिये थे और हम सभी लोग आदर्श गिरि के कमरे पर जाकर लूटे गये रुपयों को आपस में बांट लिये।
लूट के पैसे से हम लोगों ने खूब खाया-पिया और शान शौकत में खर्च कर दिए है बस यही पैसे बचे हुए हैं वो आप लोगों ने बरामद कर लिए है । पकड़े जाने के डर से हम लोग लूट करने व लूट का सामान ले जाने में बिना नं0 प्लेट की बाइक का इस्तमाल करते हैं गिरफ्तार बदमाश का नाम
1-शिवा सोनकर पुत्र दशरथ सोनकर निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर वाराणसी 23 वर्ष
2-दिनेश उर्फ दीनू पुत्र स्व0 मटरू निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर वाराणसी 34 वर्ष
3-समीर पुत्र सुनील कुमार निवासी शिवपुर थाना शिवपुर वाराणसी 22 वर्ष पुलिस ने किया बरामद एक तमंचा 12 बोर 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 खोखा कारतूस 12 बोर,01 आसमानी रंग का पिठ्ठू बैग,01 बायोमैट्रिक मशीन,01 रजिस्टर, 35350/- रूपये नगद, तीनों व्यक्तियों के कब्जे से 01 मोटरसईकिल बिना नं0 प्लेट जिसका चेचिस नं0,MBLJAW17XN9M51617 ई-चालान एप से चेक करने पर वाहन सं0 UP 65 ER 8781 ।
1. शिवा सोनकर के दाहिने हाथ के पास से 01 तमंचा 12 बोर नाजायज बरामद हुआ तथा घायल बदमाश के पैर के पास
2. अदद खोखा कारतूस 12 बोर व दाहिनी जेब से दो अदद जिंदा कारतूस व कुल 15500/- रु0 व बायीं जेब से 01 अदद विवो मोबाईल जिसका
IMEI 1. 863599035710513
IMEI 2. 863599035710505 बरामद हुआ
2- अभियुक्त दिनेश उर्फ दीनू जिसके कन्धें पर 01 अदद आसमानी रंग का पिठ्ठू बैंग बरामद हुआ, जिसकी पिछली पाकेट में कुल 12350/- रु0, 01 अदद रजिस्ट्रर, 01 अदद बायो मैट्रिक मशीन व पहनी हुई पैन्ट की दाहिने जेब से एक अदद कीपैड मोबाईल सैंगसंग जिसका
IMEI 1. 35931110764005,
IMEI 2. 35931210764007 है
3. अभियुक्त समीर की दाहिनी जेब से 7500/- रु0 व 01 अदद मोबाईल रेडमी रंग स्काई ब्लू जिसका
IMEI 1. 866008051157812
IMEI 2. 866008051157804 है पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।