
चौबेपुर बाजार में जाम के झाम में फसा राखी का बंधन
चौबेपुर (वाराणसी) थाना क्षेत्र रक्षाबंधन का मजा सोमवार को जाम की वजह से किरकिरा हो गया। चौबेपुर चौराहा सहित कई चौराहों से पुलिसकर्मियों के नदारद होने के कारण हालात बद से बदतर हो गए रक्षाबंधन का मजा सोमवार को ट्रैफिक जाम की वजह से किरकिरा हो गया। साढ़े पांच घंटे के शुभ मुहूर्त में राखी बांधने व बंधवाने की होड़ में ग्रामीण इलाकों के ज्यादातर लोग गाड़ियां लेकर सड़कों पर उतर आए।
कई चौराहों से पुलिसकर्मियों के नदारद होने के कारण हालात बद से बदतर हो गया था। इस बार राखी बांधने का महूर्त सुबह 1: 50 से 6: 30 तक था। ज्यादातर लोग घरों से दस बजे ही गाड़ियां लेकर निकल पड़े। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ गाड़ियां सड़कों पर आने से शहर की रफ्तार थम गई। जो जहां था, घंटों वहीं खड़ा रहा।
बाजार को जोड़ने वाले हाइवे के साथ कैंथी मारकंडेय महादेव चौबेपुर, डुबकिया, मुनारी, सोनबरसा, चंद्रावती मे भीषण जाम लगा रहा। जाम की सूचना पर चौबेपुर प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को भेजकर चौबेपुर चौराहे से जामा का झ़ाम हटाने में सफ़ल रहे।