
रोडवेज बस के धक्के से 70 वर्षीय बुजुर्ग मेवालाल की मौत
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के डुबकियां बाजार में हाइवे पर रोड़ पार करते समय रोडवेज बस के चपेट में आ जाने से बुजुर्ग मेवालाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
डुबकियां बाजार के दुकानदारों ने पुलिस को घायल बुजुर्ग की सूचना दिया। वहीं घायल मेवालाल को प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने अपने गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव ले गए जहां डॉक्टरों ने मेवालाल को मृत घोषित कर दिया।
वहीं प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मृतक की पहचान मेवा लाल निवासी बनकट कटेसर खुर्द थाना चौबेपुर के रुप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है और आगे की आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही हैं।