
बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध हो रही हिंसा के विरुद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन – डॉक्टर गीता रानी
वाराणसी :- बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद से विगत महीने से बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय हिंदुओं के साथ जघन्य अपराध हिंसा और हैवानियत चरम सीमा पर हो रही है विश्व मानव अधिकार संगठन एवं अन्य देश भी हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता पर मौन धारण किए हुए हैं ।
डॉक्टर गीता रानी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा ने बताया कि वाराणसी की जनता में बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति हो रही हिंसा के प्रति इतना ज्यादा जन आक्रोश है कि आज विशाल विरोध रैली निकाली गई है | विरोध रैली शहीद उद्यान के मुख्य द्वार (रुद्राक्ष) से प्रारंभ होकर, संक्षिप्त सभा के पश्चात पैदल मार्च करते हुए स्टेडियम के बगल से फल मण्डी से बाएं मुड़कर स्टेडियम के मुख्य द्वार होते हुए साजन तिराहा से दाहिने मुड़कर वापस सिगरा रोड पर आकर तिलक जी की मूर्ति से अंदर चन्द्रिका नगर होते हुए रुद्राक्ष के मुख्य द्वार पर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में वाराणसी की प्रतिष्ठित मात्र शक्तियों मधु श्रीवास्तव, सुषमा शुक्ला, आरती सेठ, कुसुम पटेल, पूजा गुप्ता, निशा श्रीवास्तव, डॉक्टर रचना अग्रवाल, डॉक्टर गीता रानी इत्यादि उपस्थित हुए।