
बच्चो ने धूम धाम से मनाया शिक्षक दिवस के रुप में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय चौबेपुर, सोनबरसा के चंद्रावती, धौरहरा कैथी रजवाड़ी सहित डालिम्स स्कूल चौबेपुर के बच्चों ने भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया बच्चो ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर माल्यार्पण किया व केक काटकर जन्मदिन का आयोजन किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व अपने क्लास में शिक्षक की भूमिका का मंचन भी स्वयं बच्चो ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तरुण रुपानी ने कहा शिक्षक समाज का दर्पण होता है व एक सजक प्रहरी के साथ साथ राष्ट्र के नीव का निर्माता होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्का मिश्रा, चन्द्र कुमार मिश्रा,ज्योति पाण्डेय, संगीता मिश्रा, रेखा चौरसिया,अंशिका पाण्डेय सहित आदि अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रही।