
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में जनपद स्तर पर सम्मानित हुए सेवापुरी के शिक्षक ए.आर.पी
वाराणसी। शिक्षक दिवस पर जनपद स्तरीय शिक्षक समारोह में विकासखंड सेवापुरी के शिक्षक अवधेश कुमार विश्वकर्मा तथा ए.आर.पी डॉक्टर आलोक त्रिपाठी को विकास भवन सभागार में द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि अवधेश कुमार विश्वकर्मा जो की प्राथमिक विद्यालय खगरामपुर में शिक्षामित्र पद पर कार्यरत हैं उनके शैक्षणिक उन्नयन व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान किया है ।आप के प्रयासों से जनपद वाराणसी में शैक्षिक उन्नयन के विभिन्न आयामों में अग्रणी रहा हैं।आपने बच्चों के शैक्षिक उन्नयन हेतु सराहनीय प्रयासों के लिए ,शैक्षिक क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रमाण पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
वही ए आर पी डा0 आलोक कुमार त्रिपाठी जी को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी के प्रधानाचार्य उमेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में उत्कृष्ट योगदान हेतु उत्कृष्टता का पत्र देकर सम्मानित किया गया मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा भी शैक्षिक उन्नयन के विभिन्न आयामों में अग्रणी भूमिका व प्रयासों के लिए प्रमाण पत्र अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया इन दोनों ने अपने कार्यों व व्यक्तित्व से विकासखंड व जनपद का नाम रोशन किया है इन दोनों के इस सम्मान से लोगों में हर्ष व्याप्त है।