
चौबेपुर में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की इलेक्ट्रॉनिक प्रतिमा स्थापित की गई
चौबेपुर।क्षेत्र के धौरहरा कस्बे में शनिवार को श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के सहयोगी संस्था श्री रामा दल के तरफ से सजे पंडाल में सात दिवसीय भगवान गणेश की इलेक्ट्रॉनिक स्वचालित प्रतिमा स्थापित की गई है।विघ्न विनायक के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं को उत्साहित देखा जा रहा है। गणेश प्रतिमा का भव्य श्रृंगार कर संजाया संवारा गया। पूजा पंडाल पर पुरोहित द्वारा सुबह शाम आरती एवं पूजा कराई गई।
भक्तगण फूल, माला, मोदक तथा लडडू का भोग भगवान गणेश को चढ़ा रहे हैं।भक्तों द्वारा सुखमय जीवन के साथ ही देश के अमन चैन की भी कामनाएं की जा रही हैं।कस्बे में प्रथम दिन संयुक्त रूप से स्वामी जीतेन्दानंद सरस्वती महराज महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति गंगा महासभा, और शंकरपुरी जी महाराज महंत श्री अन्नपूर्णा मंदिर वाराणसी ने पहुंचकर पंडाल का शुभारंभ किया।
पूजा कमेटी द्वारा आए हुए लोगों का स्वागत किया गया इस दौरान कमेटी के जदूनाथ सिंह अरुण प्रकाश पांडे, रवि शंकर वर्मा, दीनदयाल मिश्रा, गौरव बरनवाल, नंदकिशोर गुप्ता, संतोष गुप्ता, नवीन गुप्ता, आशीष मोदनवाल के साथ समस्त कस्बा और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।