
अंतरराष्ट्रीय अंडर 17 विश्व कुश्ती चैंपियन कोच राम सजन यादव का हुआ भव्य सम्मान
वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक राम सजन यादव 19 से 25 अगस्त 2024 जॉर्डन में आयोजित अंडर 17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप टीम लेकर जाने के बाद आज पहली बार अपने गृह जनपद वाराणसी गांव सोनही बर्थरा खुर्द चौबेपुर पहुंचने पर गांव और क्षेत्र वासियों द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।
स्वागत समारोह में उपस्थित रहने वाले गणमान्य लोग अजय सिंह चंदेल जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र उर्फ नथुनी यादव,ग्राम प्रधान बर्थरा खुर्द सुनील यादव, जिला पंचायत प्रत्याशी दिलावर यादव एवं नीलेश यादव,रामबचन उस्ताद, रघुनाथ यादव, राम अवतार यादव, गोपाल यादव, अंतिम यादव, वीरेंद्र उस्ताद आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री प्रेमशंकर तिवारी जी ने किया।