
सामाजिक संगठनों से जुड़ना एवं उसमें समय देना मेरे लिये गौरव की बात-शिव प्रकाश सिंह
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के उमरहांँ स्थित जय प्रकाश महाविद्यालय के प्रबन्धक शिव प्रकाश को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड का आजीवन सदस्य बनाया गया है। प्रादेशिक मुख्य आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार एवं प्रादेशिक सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड महानगर लखनऊ श्री आनन्द सिंह रावत द्वारा हस्ताक्षरित आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र उनके प्रतिनिधि जिला प्रशिक्षण आयुक्त वाराणसी मोहम्मद जाकिर हुसैन नें जय प्रकाश महाविद्यालय में आकर दिया।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र प्राप्त करनें के बाद महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ. शिव प्रकाश सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि इस तरह के सामाजिक संगठनों से जुड़ना एवं उसमें समय देना मेरे लिये गौरव की बात है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव, स्काउट गाइड प्रशिक्षक मदन चौहान, लल्लू यादव एवं शिक्षक शिक्षिकाओं नें प्रसन्नता जाहिर की।