
चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने नाजायज गाॅजा के साथ एक को धर दबोचा
चौबेपुर (वाराणसी) थाना पुलिस ने एक ब्यक्ति को नाजायज गाॅजे के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया की सोमवार को हमराहियों के साथ भगतुआ चौराहे पर मौजूद था तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक ब्यक्ति भगतुआ चौराहा से जाल्हूपुर जाने वाले रास्ते पर सरकारी देशी सराब ठेका के पहले अंधेरे में खड़ा होकर नाजायज गाॅजा बेच रहा है।
मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए हमराही कर्मचारी को साथ लेकर चौराहा से पैदल ही सरकारी देशी सराब ठेका की तरफ चल दिए।ठेका से कुछ दूर पहले ही एक ब्यक्ति सड़क के किनारे हाथ में प्लास्टिक का झोला लिए खड़ा था।उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम उदयनाथ मिश्र पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर मिश्र निवासी ग्राम सरसौल थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी बताया उसके झोले की तलाशी ली गई तो उसमे नाजायज गाॅजा मिला।उसे गाॅजा के साथ थाने लाया गया और इलेक्ट्रानिक तराजू से गाॅजा का वजन किया गया तो 300 ग्राम रहा।अभियुक्त उदयनाथ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।