
शैलेन्द्र प्रताप सिंह “सरदार” की तृतीय पुण्यतिथि पर अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। इतनी जल्दी कोई पास आयें और अपना बनाकर भाई- दोस्त जैसा प्यार देकर चला जाये तो बहुत लोगों को कष्ट होता है। हम बात कर रहे है उस शख्स की जो अपने को अपना नहीं समझा। तमाम उम्र और अपना पूरा जीवन समाज के लिए न्योछावर कर दिया। ऐसे जिंदा दिल इंसान का नाम था शैलेंद्र प्रताप सिंह सरदार।
जिनकी मृत्यु 13 सितंबर 2021 को 55 वर्ष आयु में उपचार के दौरान नई दिल्ली स्थित मेदांता हास्पिटल में हो गयी थी। निधन की खबर मिलते ही कचहरी सहित पूर्वांचल में शोक की लहर दौड़ गई थी। स्व. सरदार शिवपुर के लक्षिमनपुर में रहते थे, अपने पीछे पत्नी, वृद्ध माँ, पिता और एक भाई कौशलेंद्र प्रताप सिंह जो इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। सबको छोड़ गए, शैलेन्द्र प्रताप सिंह सरदार मृदुभाषी के साथ अपनी परवाह किये बगैर सभी के सुख-दुःख मे सहभागिता करते थे।
उक्त बातें स्व शैलेंद्र प्रताप सिंह सरदार के तृतीया पुण्यतिथि पर उनके चेम्बर पर आयोजित श्रध्दांजलि सभा में साथी व अत्यंत करीबियों ने कही। श्रध्दांजलि सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय चुन्ना, विशाल सिंह, संजय सिंह दाड़ी, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, बिनीत सिंह, आशिष सिंह, अमित सिंह टाटा, जयप्रकाश श्रीवास्तव रिंकू आदि लोग रहे।