पीडब्ल्यू विद्यापीठ सेंटर्स की संख्या 74 तक पहुंची छात्रों के लिए शिक्षा प्राप्त करना और भी हुआ सुलभ , वंचित क्षेत्रों तक पहुंची शिक्षा ||

पीडब्ल्यू ने पूरे भारत में फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट का दूसरा चरण किया शुरू इसमें 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी

वाराणसी :- भोजुबीर सदर तहसील स्थित विद्यापीठ सेन्टर में गुरुवार कों पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता के दौरान बताया गया की भारत की अग्रणी एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) के ऑफ़लाइन सेंटर्स विद्यापीठ की संख्या पूरे भारत के 50 शहरों में 74 तक पहुंच चुकी है इनका उद्देश्य छात्रों को उनके गृहनगर के करीब ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पहुंचाना है इससे उन्हें दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी हम उनको आसानी से सीखने की हर सुविधा पहुंचाना चाहते हैं |पीडब्ल्यू विद्यापीठों में अपनी ऑफरिंग्स के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए 10 विद्यापीठ सूचना केंद्र और 27 शहरों में 28 पाठशालाएं भी संचालित करता है जहां हाइब्रिड कक्षाएं चलती हैं इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यू फिजिक्स वाला नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (पीडब्ल्यूएनसैट) के दूसरे चरण का भी शुभारंभ करेगा जिसमें 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों और जेईई या नीट के इच्छुक छात्रों के लिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं कराई जाएंगी जिसमें सौ फीसदी तक छात्रवृत्ति पाने का मौका है ये 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएंगी |पीडब्ल्यू में विद्यापीठ ऑफलाइन के सीईओ अंकित गुप्ता ने कहा हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हूँ कि प्रत्येक छात्र को अपने गृहनगर में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले जिससे अच्छी एजुकेशन के लिए उन्हें दूर न जाना पड़े | वे आराम से मन लगाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें और उनके माता-पिता पर आर्थिक बोझ कम हो सके इसके अलावा, हमारा लक्ष्य भारत के हर शहर में एडुकेशन सेंटर स्थापित करना है विद्यापीठों के विस्तार और पीडब्ल्यूएनसैट के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ हम इस लक्ष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं जिससे छात्रों को दोनों दुनियाओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदान किया जा सके पूरे भारत में शैक्षिक परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए हम दृढ़ हैं |

पीडब्ल्यू अब पूरे भारत के 76 शहरों में है जिसमें डेढ़ लाख छात्र हैं इसके सेंटर्स एक व्यापक कोर्स कराते हैं जिसमें छात्रों को जेईई ,नीट के लिए आवश्यक सभी सामग्री शामिल हैं पीडब्ल्यू का लक्ष्य अगले साल इन सेंटर्स में ढाई लाख छात्रों का नामांकन करना है |विद्यापीठ तकनीक-सक्षम सेंटर्स हैं जो रिकॉर्ड किए गए लेक्चर्स, हर छात्र का व्यक्तिगत ध्यान और साथ मिलकर सीखने का माहौल प्रदान करते हैं इन सेंटर्स में, पीडब्ल्यू छात्रों को भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाने पर जोर देता है छात्रों के सीखने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराता है |विद्यापीठ सेंटर्स में शानदार परिणामों के साथ पीडब्ल्यू एक क्रांतिकारी शैक्षिक सफर में आगे रहा है इससे टियर 3 और टियर 4 शहरों में छात्रों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा सुलभ हो गई है |

फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) के बारे में -फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) भारत की एक प्रमुख एडटेक कंपनी है जिसकी स्थापना 2020 में हुई इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है पीडब्ल्यू भारत में बड़े पैमाने पर शिक्षा को उदार बना रहा है इसमें ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइब्रिड मोड में शिक्षा शामिल है इसकी पहुंच भारत के लगभग सभी जगहों तक है |

पीडब्ल्यू अपने 72 यूट्यूब चैनलों के माध्यम से आठ स्थानीय भाषाओं में 32 मिलियन से अधिक छात्रों को मुफ्त और बेहतरीन शिक्षा देकर भारत के शैक्षिक परिदृश्य को नया आकार दे रहा है 2014 में एक यूट्यूब चैनल से शुरू होकर पीडब्ल्यू 2022 में यूनिकॉर्न बनने का मुकाम हासिल कर चुका है |

आज पीडब्ल्यू के पास पीडब्ल्यू ऐप पर 10 मिलियन से अधिक पेड छात्र हैं पीडब्ल्यू 23 से अधिक परीक्षा तैयारी श्रेणियों में विस्तार और एक स्किललिंग वर्टिकल (कौशल कार्यक्षेत्र) है देश भर में इसके 74 तकनीक – सक्षम (ऑफ़लाइन) विद्यापीठ सेंटर्स और 28 पाठशाला (हाइब्रिड) सेंटर्स हैं |

पीडब्ल्यू से एक छात्र आजीवन सीखने में मदद ले सकता है यह उन्हें एक छात्र से एक आत्मनिर्भर कुशल पेशेवर बनने तक उनकी शैक्षिक यात्रा के दौरान सशक्त बनाता है ||

SHREE 7NEWS

SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

Related Posts

तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम