
ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के बीकापुर पर्वतपुर रेलवे फाटक के समीप सोमवार की सुबह 8 बजे डाउन गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी दिल्ली से जयनगर जाने वाली ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।बीकापुर-पर्वतपुर रेलवे गेट से 100 मीटर दूर पर युवक का शव छत-विक्षत अवस्था में शव मिला।
युवक की पहचान खेतलपुर गांँव निवासी निखिल उर्फ चहटू राम उम्र 20 वर्ष पुत्र जयराम के रूप में हुयी है। मौत की सूचनां पर पहुँची स्थानीय पुलिस नें शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं परिवार के लोग रोते बिलखते घटनास्थल पहुंँच गये। परिजनों ने बताया कि मृतक निखिल अपने पिता का बड़ा बेटा था। मृतक दो भाई था। परिवार बहुत ही अहसाहय है। पिता मेहनत मजदूरी कर के दोनों बेटों को पढ़ाते थे। उसकी मौत से गांँव में कोहराम मचा हुवा है।