
पीएम मोदी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण और जनसेवा के लिए समर्पित – डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालु”
वाराणसी:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के नेतृत्व में जगतगंज स्थित राम मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन कर ईश्वर से पीएम मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया |
पूजन अर्चन के बाद आयुष मंत्री डॉ. दयालु ने जगतगंज स्थित रामपुरी उद्यान में 74 प्रकार के औषधीय और गुणकारी पौधों का वितरण किया इनमें नीम,अमरूद,पीपल, परिजात,नींबू,अशोक,बरगद और कनेर जैसे वृक्ष शामिल थे | इसके बाद उपस्थित लोगों के साथ मिलकर मंत्री ने पार्क में पौधारोपण किया उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है और वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी आवश्यक है उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देशभर में करोड़ों पौधे लगाए जा चुके हैं और यह अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है | पौधारोपण का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा बल्कि भूजल स्तर को ऊंचा करने और प्रदूषण नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा |
इस मौके पर आयुष मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण और जनसेवा के लिए समर्पित है हम सभी कार्यकर्ता ईश्वर से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं | कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित कर मामलों का निस्तारण किया तथा उद्यान में प्रकाश एवं पानी की समुचित व्यवस्था करने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया |
आशुतोष सिंह,विनोद शंकर,संतोष सैनी,गौरव राठी,धीरज अग्रवाल, संजय मिश्रा,प्रशांत केशरी, ज्योतिभूषण मिश्रा,नन्दलाल सेठ, पीयूष मिश्रा,प्रदीप वर्मा,बबलू सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे ||