
ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता 2024 का हुआ आयोजन, प्रथम द्वितीय और तृतीय को ट्रॉफी सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित ।
वाराणसी :– बनारस /इच्छा ब्यूटी पार्लर काजीसराय बाबतपुर द्वारा ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ब्यूटी एक्सपर्ट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के एक्सपर्ट राजेश गुप्ता और पार्लर की संचालिका दीपू यादव द्वारा 20 से अधिक प्रतिभागियों के बीच ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी प्रतिभागियों ने सीमित अवधि में अपने हुनर का प्रदर्शन किया | तत्पश्चात एक्सपर्ट द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय का चयन किया गया |
प्रतिभागियों का नाम घोषित करने से पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जूही यादव और ममता सिन्हा ने कहा इस तरह की प्रतिभागिता हमारी कार्य कौशल को बढ़ती है | पुरस्कार वितरण के बाद धन्यवाद ज्ञापन ब्यूटी पार्लर की संचालिका दीपू यादव ने किया | निर्णायक मंडल जूही यादव और ममता सिन्हा द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।