
उमरहां बाजार में जमा कूड़े की दुर्गन्ध से संक्रामक रोग की आशंका
चौबेपुर (चिरईगांँव) विकास खण्ड के उमरहांँ बाजार में वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग के किनारे रखे कूड़ा कचरा का बहुत दिनों से उठान नहीं हुआ है। कूड़ा राजमार्ग के किनारे आवागमन हेतु बने, सम्पर्क मार्ग पर भी फ़ैल गया है इससे आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी होने लगी है।बरसात में भीगने के चलते कूड़े के ढेर से अब दुर्गन्ध निकल रही है इसके चलते संक्रामक रोग की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन सफाई कर्मचारियों की तैनाती है लेकिन कभी भी जमा कूड़ा कचरा साफ नहीं करते।उनकी हाजिरी केवल परिषदीय स्कूलों तक ही सीमित है।
इस समय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर मनाये जा रहे सेवा पखवारे में भी ब्लाक के अधिकारियों का ध्यान इस पर नहीं गया।इस बाबत ब्लाक के ए डी ओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि गांवों में कूड़ा एकत्रित होने वाले सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है।इसी सेवा पखवारे में सब कूड़े को उठवा कर हटा दिया जाएगा।