
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के भंदहाँ कलां स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के अंतर्गत संचालित डॉक्टर विजय कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल में नर्सिग विभाग एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा संस्था परिसर में फेयर वेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स कैथी वाराणसी, सादात गाज़ीपुर के चेयरमैन डॉ. विजय यादव जी रहें। इस दौरान कई रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। संस्था के चेयरमैन डॉ. विजय यादव जी ने छात्र -छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा की नर्सिग स्टाफ सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ है। जिसके बिना चिकित्सकीय कार्य सुचारू एवं संचालित हो पाना सम्भव ही नही है।
उन्होंने नर्सिग कमिर्यों द्वारा की गयी सेवा मानवता की सेवा बताते हुये प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये। देश की सेवा में अपना योगदान देनें के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन डॉ. विजय यादव जी द्वारा पुस्कार वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर लक्ष्मीशंकर लाल, शिल्पा, मघुवाला, उपेन्द्र प्रिया, किरन , प्राशु, विकास, रोली यादव, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
