
वाराणसी काशी रस के अंतर्गत विशेष काशी सांसद महोत्सव के विशिष्ट चरण में अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के संयोजन में दिनांक 5/11/2023 के अंतर्गत एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर की अध्यापिका श्रीमती नेहा सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ शिव स्तुति तत्पश्चात कवित्त और ठुमरी (मग रोको ना रे सावरिया ) से समापन कर दर्शकों के हृदय को मंत्र मुग्ध किया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी श्री अशोक मुथा जैन जी की परिकल्पना को सुबह ए बनारस के मंच पर साकार करने का अद्भुत प्रयास किया जा रहा है। सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा जी ने स्थापित एवं उदीयमान कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान किया है। संयोजन पंडित अंशुमान महाराज का है । सीमा केसरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया। कलाकार को प्रमाण पत्र सब इंस्पेक्टर सुश्री निहारिका साहू, श्री नंदलाल सिंह ने प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री श्याम कुमार केशरी ने दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।
अस्सी घाट पर कार्यक्रम का शुभारंभ शिव स्तुति तत्पश्चात कवित्त और ठुमरी (मग रोको ना रे सावरिया ) से समापन कर दर्शकों के हृदय को मंत्र मुग्ध कियावाराणसी काशी रस के अंतर्गत विशेष काशी सांसद महोत्सव के विशिष्ट चरण में अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के संयोजन में दिनांक 5/11/2023 के अंतर्गत एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर की अध्यापिका श्रीमती नेहा सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ शिव स्तुति तत्पश्चात कवित्त और ठुमरी (मग रोको ना रे सावरिया ) से समापन कर दर्शकों के हृदय को मंत्र मुग्ध किया।
पुलिस आयुक्त वाराणसी श्री अशोक मुथा जैन जी की परिकल्पना को सुबह ए बनारस के मंच पर साकार करने का अद्भुत प्रयास किया जा रहा है। सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा जी ने स्थापित एवं उदीयमान कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान किया है। संयोजन पंडित अंशुमान महाराज का है ।
सीमा केसरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया। कलाकार को प्रमाण पत्र सब इंस्पेक्टर सुश्री निहारिका साहू, श्री नंदलाल सिंह ने प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री श्याम कुमार केशरी ने दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।
