
फिर पुलिस पर उठा सवालिया निशान।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव ने एक पत्रकार वार्ता कर मिडिया को बताया कि हमारे पुत्र पर 26 सितंबर 2024 गुरुवार की रात भोजुबीर तिराहे पर अजय वस्त्रालय के पास फास्ट फूड की दुकान पर नाश्ता कर रहा था उसी दौरान आयुष जायसवाल,धीरज जायसवाल एवं अन्य अज्ञात लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया |
रामबचन यादव ने कहा की हमले का कारण गांव में कुछ दिन पूर्व हुआ विवाद बताया जा रहा है मेरे पुत्र के साथ हमारे कारखाने का एक मजदूर भी था उसको भी मारा पीटा गया जिसकी सूचना मैंने अर्दली बाजार पुलिस चौकी और थाना कैंट को दी है लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया |
प्रशासन से मेरा अनुरोध है की अविलंब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करें प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है | आगे अगर जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता है तो हम लोग धरना देने के लिए बाध्य होंगे और इसका जिम्मेदार सिर्फ प्रशासन होगा ||