
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया
वाराणसी रामनगर असम एवं मणिपुर राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया संपर्क विभाग संयोजक सत्येंद्र सिंह ‘पिंटू’ जी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय में मरीज एवं उनके तमीदारों के बीच फल का वितरण किया।
इस आयोजन को देखकर उत्साहित मरीज ने आदरणीय आचार्य जी के दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की।इस मौके पर सत्येंद्र सिंह पिंटू, राजकुमार सिंह, रितेश पाल गौतम, भैया लाल सोनकर, शुभम सिंह, पीयूष गुप्ता, रामकुमार निषाद, रितेश राय, शिवांस सिन्हा, सुभम बारी, जीतेन्द्र सेठ, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।