तीन के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा
मिर्जामुराद। वृद्ध महिला तारा देवी की तहरीर पर बुधवार की देर रात मिर्जामुराद पुलिस ने बहेड़वा गांव निवासी अश्वनी उर्फ चिरंजीव मिश्रा, बजंरगी व आकाश के खिलाफ आईटी एक्ट व जान से मारने की धमकी देना के तहत मुकदमा दर्ज किया।
वृद्धा का आरोप रहा कि इन लोगो द्वारा इंटरनेट पर फर्जी वीडियो वायरल कर मेरी व मेरे अधिवक्ता पुत्र संजय मिश्रा की छवि धूमिल की जा रही हैं।मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा ने बताया कि इंटरनेट पर फर्जी वीडियो वायरल कर अधिवक्ता के छवि को धूमिल किया जा रहा है।
जिसपर अधिवक्ता की वृद्ध मां तारा देवी के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच-पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।