
चौबेपुर (वाराणसी) अपराधियों पर अंकुश लगाते हुये चौबेपुर पुलिस नें चेकिंग के दौरान संजय मिश्रा निवासी ग्राम ( दत्ता मिश्रा के पुरा ) धौरहरा को रजवाड़ी पुल अण्डर पास के समीप से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेनें पर उसके पास एक किलो दो सौ ग्राम नाजायज़ गांजा व चार कारतूस विभिन्न तरह के बरामद हुये पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुये उसे जेल भेज दिया।