
जलकल की समस्याओं को लेकर जलकल विभाग महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
रामनगर आज महानगर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ वाराणसी विवेक कहार रॉकी के नेतृत्व मे महानगर में व्याप्त जलकल की समस्याओं को लेकर जलकल विभाग नगर निगम भेलुपुर इस्थित जलकल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा जिसमे मुख्य रूप से रामनगर की रामलीला स्थल सगरा ताल, पशु अस्पताल रामनगर एवं जिन्नात शाह बाबा ईदगाह, तिलभानंदेश्वर, जद्दू मंडी, हकाक टोला, पाण्डेयपुर नइबस्ती में हो रहे जल जमाव एवं सीवर ओवरफ्लो एवं दूषित पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया गया।
साथ ही प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिसमे अल्ताफ खां,शैलेन्द्र सेठ, अशोक यादव, सूरज बिंद, नरेश यादव, सेवालाल, दिलीप कश्यप, उमेश यादव,पंकज यादव, सुजीत गुप्ता,मनीष यादव,रौनक कुमार, आदर्श कुमार आदि लोग शामिल रहे।