
अभ्युदय सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन डॉक्टर रंगनाथ दुबे जी के जन्मदिवस पर किया गया।
वाराणसी: अभ्युदय सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित हुआ। इस शिविर में, समिति के मार्गदर्शक डॉक्टर रंगनाथ दुबे जी के जन्मदिवस पर लगभग छप्पन लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता शैलेश मिश्रा, फुलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, डॉक्टर संगीता दुबे, एडवोकेट राकेश मिश्रा, एडवोकेट प्रधान सुरेश पटेल, अनुपम सिंह, डॉक्टर शिवा, विशाल गुप्ता, उदय अभ्युदय सेवा समिति अध्यक्ष सुनील पाल, संस्थापक अमिताभ दुबे, नीरज सिंह, बिपिन राय, राहुल सोनी, अजय सेठ, प्रोफ़ेसर अवनीश मिश्रा जलज मिश्रा, बीआर फिल्म इवेंट सॉल्यूशंस की पूरी टीम और क्षेत्र के अन्य लोगों ने भाग लिया।
रक्तदान शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान के लिए भाजपा नेता शैलेश मिश्रा जी और फुलपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह जी को अभ्युदय सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें राम नवमी के अवसर पर एक प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
इस शिविर का आयोजन करना एक महान कार्य है, जो समाज में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करता है। ऐसे शिविरों से रक्त बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है और जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने में मदद मिलती है।