
सात सूत्री मांगों को लेकर शाखा कार्यालय के गेट पर धरनें पर बैठे एजेंट
वाराणसी लाइफ इंश्योरेंस नगर शाखा वाराणसी ट्रेड सेंटर पर सोमवार को एल. आई. सी. एजेंट संगठन द्वारा सांकेतिक हड़ताल में नगर शाखा में रामनिवास सिंह यादव की अध्यक्षता में शाखा के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करते हुये लाइफ इंश्योरेंस मैनेजमेंट से अपनी बातें रखी गयी। क्रमशः घटते हुये कमिशन को पूर्व की तरह यथावत रखा जाए बैंड पॉलिसीयों जैसे मनी बैक चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान पुन वापस लिया जाये सी केवाईसी की अनिवार्यता समाप्त की जाए क्ला बैक क्लाज वापस लिया जाए न्यूनतम बिमा धन रुपए ₹100000 एवं आयु सीमा अधिकतम 60 वर्ष की जाए सिंगल प्रीमियम प्लेन में बिमा धन न्यूनतम 50000 की जाए अभिकर्ताओं की शोषण को बंद करते हुए मांगे पूरी की जाए इस तरह की नारेबाजी करते हुवे शांतिपूर्ण ढंग से कार्यालय खुलते ही धरना प्रदर्शन किया गया ।
इस धरने में मौजूद अवधेश
कुमार पांडे नंदलाल सिंह माधव यादव भोला पटेल अरुण पाठक सच्चिदानंद दुबे अशोक कुमार सिंह मनीष कुमार कनौजिया प्रकाश चंद्र राय अभय प्रजापति योगेंद्र सिंह संतोष गुप्ता राजेश कुमार गुप्ता अरुण जितेंद्र सिंह आलोक पांडे ऋषि सिंह लाल बहादुर कमालुद्दीन अजीत आदि हैबिकत अभिकर्ता उपस्थित रहे।