
धर्म संघ में 101 क्विंटल मिठाइयों का लगेगा भोग
वाराणसी-धर्मसंघ में इस बार अन्नकूट पर 101 क्विंटल मिठाइयों व नमकीन का भोग लगेगा इसमें विभिन्न तरह के लड्डू बालूशाही, गुलाब जामुऩ, मालपुआ, के साथ ही लगभग 50 तरह के सुखे मेवे भी होंगे, यह जानकारी धर्मसंघ के सचिव जगजीतन पाण्डेय ने दी है। बताया गया कि इस मौके पर लगभग ढाई हजार परिवारों में बना हुआ भोग भी मणि मंदिर में सजेगा, इस बार मंदिर में बिजली की झालरों की सजावट के साथ विभिन्न प्रकार के फूलों, व कपड़ों की भव्य सजावट की जायेगी मंदिर परिषद में इस बार आकाशदीप की श्रृंखला बनाई जायेगी। एक नवंबर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा 29 को धनतेरस पर भी भव्य सजावट रहेगी।
परिसर में हजारों की संख्या में भक्त श्रीसूक्तम व कनकधारा स्रोत भी पाठ करेंगें। इनके अलावा 101 ब्राह्मण भी पाठ करेंगे, मंदिर में राम दरबार, द्वादश ज्योतिर्लिंग, राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी की स्वर्ग प्रतिमा, अन्नपूर्णेरेश्वरी, गणेश जी, दुर्गा मांँ, राधा कृष्ण भगवान, सूर्य, अर्धनारीश्वर, परशुराम भगवान, हनुमान जी, लक्ष्मी नारायण, काल भैरव, बटुक भैरव, व नवग्रह लक्ष्मी जी भी विराजमान हैं।