
ब्यूटी कला से संबंधित दी गयी विस्तृत जानकारी, महिलाएं को “हुनर है तो कदर है”से किया गया जागरूक प्रशिक्षण।
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- जावेद हबीब अकैडमी एवं फाइव सीजंस सैलोन के संयुक्त तत्वावधान में ककरमत्ता क्षेत्र स्थित होटल ली लोटस ग्रैंड में किया गया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिसमें जावेद हबीब अकैडमी एवं फाइव सीजंस सैलोन की निदेशिका अनुराधा राय (परी मैम) के कुशल नेतृत्व में मास्टर क्लास का आयोजन किया गया जिसमें ब्यूटी कला से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई ताकि महिलाएं को “हुनर है तो कदर है”से जागरूक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में प्रख्यात हेयर गुरु इंटरनेशनल आर्टिस्ट जावेद हबीब एवं प्रख्यात मेकअप आर्टिस्ट अनुराधा राय (परी मैम) ने अपने कला कौशल से सभागार में उपस्थित महिलाओं को नए-नए गुणों से प्रशिक्षित किया ।