
जनवरी 1799 में अंग्रेजो के खिलाफ हुए सशक्त विद्रोह के नायक ,शहीद बाबू जगत सिंह द्वार का जगतजंग में लोकार्पण समारोह 27 अक्टूबर को
(संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- भारत की स्वंत्रता के लिए 1799 में अंग्रेजो के खिलाफ शसक्त रक्त रंजीत विद्रोह के महानायक शहीद बाबू जगत सिंह की स्मृति में लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जगतगंज, लहुराबीर मुख्य मार्ग पर ‘शहीद बाबू जगत सिंह’ द्वार बनकर तैयार हो गया है इसका लोकार्पण समारोह उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वन्त्र प्रभार ) रविंद्र जायसवाल के द्वारा 27 अक्टूबर रविवार को अपराहन तीन बजे राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज जगतगंज प्रांगण में होगा तत्पश्चात उनके द्वारा शहीद बाबू जगतगंज द्वार का अनावरण किया जाएगा | उपरोक्त जानकारी जगतगंज राजपरिवार रीसर्च कमेटी के संरक्षक प्रदीप नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में दिया उन्होने बताया की पांच वर्षों के अथक परिश्रम के उपरांत बाबू जगत सिंह रिसर्च कमेटी ने शोध के उपरांत जिन तथ्यों को काशी के समक्ष रखा है उसे देख – सुनकर काशी ही नहीं,पूरा हिंदुस्तान हत्प्रभ है |
1799 को काशी में जब ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ सशस्त्र क्रांति हुई ,उस क्रांति के जनक बाबू जगत सिंह थे यह स्वतंत्रता की प्रथम क्रांति थी | गिरफ्तारी,फांसी ,आजीवन कारावास और कोलकाता के गंगासागर में बाबू जगत सिंह की जल समाधि एक अविस्मरणीय घटना है जो देश के युवाओं को सतत् प्रेरणा देती रहेंगी ऐसे महापुरुष शहीद बाबू जगत सिंह के नाम पर जगतगंज में उनके नाम के द्वार कालोकार्पण उनके प्रति देश की सच्ची श्रद्धांजलि है |
रिसर्च कमेटी के अरविंद कुमार सिंह (एडवोकेट) डा श्रेया पाठक, प्रोफेसर राणा पी बी सिंह,त्रिपुरारी शंकर (एडवोकेट ) अशोक आनंद , डॉ अरविंद कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार दुबे एवं लेखक हामीद अफाक कुरैशी नेकाशीवासियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो लोकार्पण समारोह में अपनी सहभागिता सुनिश्चत करें।