
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला में दवा का हुआ वितरण
मिर्जामुराद। सेवापुरी ब्लॉक के छतेरी गांव में शनिवार की दोपहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ।जिसमें दर्जनों पशु पालकों को निःशुल्क कैल्शियम, कीटनाशक आदि दवाइयां वितरित की गई।मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवापुरी मंडल महामंत्री अरुण तिवारी ने किया।
पशुओं के बीमारियों से बचाव व देखभाल की जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.ए.रजी ने दी।ठंड के मौसम को देखते हुए पशुओं की बेहतर देखरेख, टीकाकरण एवं विभिन्न बीमारियों से बचाव का सुझाव दिया।
पशु चिकित्सा अधिकारी सेवापुरी डॉ. धर्मेन्द्र कन्नौजिया ने जानवरों में होने वाली घातक बीमारियों जैसे खुरपका, मुंहपका, गला घोंटू समेत आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर हरविंदर सिंह पटेल, भाजपा नेता पूनम मिश्रा, बंटी तिवारी, कन्हैया तिवारी, शेरई यादव, महेंद्र यादव, झिगुरी सोनकर, कल्लू समेत दर्जनों पशु पालक मौजूद रहे।