
छठ पूजा एक प्राचीन और पवित्र त्यौहार है जो सूर्य देवता और छठी मईया को समर्पित होता है – तनु पाण्डेय।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :– अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय ने पूरे देशवासियो को छठ पर्व की दी बधाई और कहा कि छठ पूजा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है बल्कि यह सामाजिक व सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है यह त्यौहार हमे प्रकृति की शक्ति का सम्मान करने और इसे संरक्षित करने की प्रेरणा देता है।
संपूर्णा नंद पाण्डेय ने बताया कि यह त्यौहार हमारे घर मेरे माता जी श्रीमती लालधारी पाण्डेय 48 साल से कर रही थी लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर स्वास्थ्य सही न होने के कारण उन्होंने इस बार अपने परिवार की छोटी बहु तनु पाण्डेय को करने को कहा और घर की परम्परा को बरकार रखा। तनु पाण्डेय ने बताया कि छठ पूजा एक प्राचीन और पवित्र त्यौहार है जो सूर्य देवता और छठी मईया को समर्पित होता है छठ पूजा का मुख्य उद्देश्य सूर्य देवता की उपासना करना और उनसे जीवन, स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियों की कामना करना होता है।
तनु ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हु जो इस व्रत को करने का मौका परिवार द्वारा मिला और छठ के इस पर्व पर पूरे देशवासियो को ढलते सूरज से मिले संतोष की कला व उगते सूरज से आपको और आपके परिवार को मिले नव दिशा।
तनु पाण्डेय के साथ छठ पूजा स्थल पर शोभा चौबे, दिनेश चौबे, अशोक त्रिपाठी, संगीता त्रिपाठी, कुसुम शुक्ला, गुडिया मिश्रा, खुशी मिश्रा, शिवम चौबे, रिषभ शुक्ला, शिशिर शुक्ल, गरिमा शुक्ला और बहुत सारे भक्तगण उपस्थित रहे।