
चौबेपुर (वाराणसी) हरमन माइनर स्कूल डुबकियां में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अम्बिका प्रसाद गौड़ ने प्रतिभागियों को खेल के नियमों का पालन करने व खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाकर किया।

शिवम कुमार यादव, जिया अजीम, रवि यादव व प्रिया यादव विभिन्न वर्गो में सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्रा एवं दिशा निर्देशन खेल विभाग के अध्यापक गण कृष्ण कुमार, गुलाम मुस्तफा व शशिबाला श्रीवास्तव ने किया।