
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की वाराणसी टीम के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशाल शिविर का आयोजन।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिँह)
वाराणसी :- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की वाराणसी टीम के द्वारा सर्व समाज के वरिष्ठ नागरिकों (70 वर्ष के ऊपर) का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशाल शिविर का आयोजन ग्राम सभा – अजगरा बाजार,विकास खण्ड – चोलापुर वाराणसी में किया गया जिसमें वाराणसी की आयुष्मान ईकाई के नवेन्द्र कुमार सिंह (DISM आयुष्मान भारत) के निर्देशन में पूर्व आयुष्मान मित्र रजत सिंह के स्वैच्छिक सहयोग से कुल 52 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए |
शिविर का नेतृत्व कर रहे विकास सिंह जिला मिडिया प्रभारी रवि सिंह जिला संगठन मंत्री,आकाश सिंह एवं विकास सिंह मीडिया सोशल प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष चोलापुर के साथ गनेश सिंह जिला प्रभारी, रामश्रय सिंह जिला सदस्यता प्रभारी,शिव प्रकाश सिंह कोषाध्यक्ष,ऋषि सिंह जिला महासचिव,दुष्यंत सिंह जिला उपाध्यक्ष,शशि प्रकाश सिंह अजगरा विधानसभा अध्यक्ष,अरुण सिंह मीडिया प्रभारी,राणा प्रताप सिंह सहित इत्यादि काफ़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित थे ||