
समाजसेवी कांति दीक्षित ने ज़ो कोचिंग सेंटर में हर्षोल्लास के साथ बच्चों सँग मनाया बाल दिवस
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- समाजसेवी कांति दीक्षित ने तेलियाबाग स्थित चर्च कैम्पस में चिल्ड्रेन डे सेलिब्रेशन ज़ो कोचिंग सेंटर में हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को बच्चों सँग मनाया बाल दिवस | कांति दीक्षित ने कहा की आइए बाल दिवस के अवसर पर हम सब मिलकर देश के बच्चों के विकास हेतु एक अनुकूल वातावरण प्रदान करने का संकल्प लें |
बच्चों ने बढ़ -चढ़कर बाल दिवस पर अपनी प्रस्तुति दिखाइए और कुछ कविताएं बोले नेहरू जी की जीवनी परिचय बताएं और बच्चों ने कहा कि नेहरू जी बच्चों को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं इस उपलक्ष्य में बाल दिवस मनाया जाता है यहां काफ़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे नेहा डेबिड और विक्की डेबिड के द्वारा बाल दिवस पर सभी बच्चों को उपहार स्वरूप पेन्सिल बॉक्स,खिलोने,जूस नमकीन इत्यादि सामग्री दिया।
बच्चों ने नेहरु जी के जीवनी पर की चर्चा और तीन वर्ष की बच्ची तनुप्रिया (परी )ने बच्चे मन के सच्चे पर गाना सुनाकर सभी का मन मोहा। कार्यक्रम का संचालन कांति दीक्षित ने किया। बाल दिवस कार्यक्रम में कांति दीक्षित, नेहा डेबिड, श्वेता, ऋषिता, तनिष्का सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थी।