
चौबेपुर/चिरईगांँव विधानसभा शिवपुर के सपाजनों एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जाल्हूपुर स्थित लल्ला यादव के कटरे पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को धूम-धाम से मनाया।
सपा नेता अक्षय कुमार उर्फ बबलू प्रधान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बिरहा गायक उपेंद्र लाल यादव व गायक अवधेश यादव ने सोहर गीतों से कार्यक्रम में समा बांध दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंँचे सदस्य जिला पंचायत रामधारी यादव ने कहा कि समाज के दबे, पिछड़े, अल्पसंख्यकों, दलितों के उत्थान के लिये और देश की सीमाओं पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के सम्मान में जो कार्य स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने कर दिया।
उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुज्जन प्रधान, गणेश यादव, मंगला यादव, सूबेदार, सुबास, हीरा, बीरेंद्र लहरी, दिनेश उर्फ दीनू सहित अन्य लोग मौकेपर उपस्थित रहे।