
चोलापुर के नियार में विराट कुश्ती दंगल
(रिपोर्ट : विवेक राय)
चोलापुर (वाराणसी) क्षेत्र के नियार कुरौली गांँव में पंडित रामप्रवेश महाविद्यालय के प्रांगण में स्वर्गीय राम आधार सिंह के स्मृति में शुक्रवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार रामप्रवेश महाविद्यालय के प्रबंधक पूर्व ब्लाक प्रमुख सतीश चौबे के नेतृत्व में देव दीपावली के अवसर पर दंगल का शुभारंभ लालजी यादव हिंद केसरी पहलवान ने किया ।
वहीं उद्घाटन विनीत सिंह एमएलसी आशुतोष सिंह एमएलसी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश्वर पटेल साथ ही अंतर्जनपदीय वाराणसी समेत गाजीपुर जौनपुर आजमगढ़ चंदौली के धर्मेंद्र पहलवान रवि पहलवान राम आशीष पहलवान प्रद्युम्न पहलवान अशोक पहलवान चंदन पहलवान संतोष पहलवान रामजन्म पहलवान लाल पहलवान भीम पहलवान विशाल जुझरिया पहलवान बहादुर पहलवान अजय पहलवान आदि ने जमकर दम खम दिखाई।
वही अखाड़े के एक से एक पहलवानों ने अपने-अपने जोड़ की कुश्ती के साथ जो राजमाइश करते हुए पुरस्कार को प्राप्त किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप चौबे मनीष चौबे पूर्व ब्लाक प्रमुख सुभाष यादव अनिल मिश्रा उर्फ बबलू गुरु रेफरी दंगल संचालक महेंद्र सिंह पहलवान अपनी जोरदार भाषा शैली का प्रयोग करते हुए पहलवानों का हौसला बुलंद किया।