
संपूर्णा नंद पाण्डेय को मिला “मधुमेह शिक्षा सारथी” सम्मान।
वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री शंकर कुमार मिश्रा जी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में पेनिसिया वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवम सम्मान समारोह ‘मधुमेह शिक्षा सारथी’ ज्ञान का रथ – स्वास्थ्य का पथ में सम्मान दिया गया।
यह सम्मान पाण्डेय जी को समाज में अच्छा सामाजिक कार्य करने हेतु मिला। पाण्डेय जी ने कहा कि सम्मान समारोह में बहुत सारे डॉक्टर उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से हाइपोग्लाइसिमिक, सी पी आर, इंसुलिन पर प्रशिक्षण दिया गया।
पाण्डेय जी ने खास तौर पे कार्यक्रम संयोजक डा उत्तम ओझा,राम नगर पी एस ई के कमान्डेंट ऑफिसर अनिल पाण्डेय जी, पेनिसिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा आशुतोष मिश्रा व डा पल्लवी मिश्रा, अनमोल सेवा समिति की अध्यक्ष डा सुनीता तिवारी को धन्यवाद दिया। संगठन की तरफ से अमित तिवारी और चंद्रमौली जी, अनमोल सेवा समिति की पूरी टीम ने बधाई दिया।