
माता पार्वती जी को राम कथा सुनाते खुद ही भावविह्वल हो गए प्रभु शिव
चोलापुर क्षेत्र – गोला गांव में स्थित प्राचीन पातालपुरी हनुमान मंदिर के प्रांगण में कथा के दूसरे दिन कथावाचक श्री मनोहर कृष्ण शास्त्री जी ने अपने मुखार बिंदु से भक्तों को बताया कि प्रभु शिव माता पार्वती जी को राम कथा सुनाते हुए बताया कि जो भी भक्त कथा सुनता है।
उसे अवश्य मोक्ष की प्राप्ति होती है।और कथा के आगे बताया कि सनत कुमारों को विष्णु लोक जाने से रोकने को उनके द्वारपाल जय व विजय रोक देते है।जिससे सनत कुमारों ने जय और विजय को श्राप देते हुए कहा कि तीन जन्मों तक राक्षस योनि में जन्म लेने का श्राप दिया।
जिसमें रावण व कुंभकर्ण के रूप में जन्म लेकर अनेकों पाप किया।जिससे पृथ्वी पर अधर्म का नाश करने व धर्म की स्थापना को स्थापित करने के लिए भगवान विष्णु जी ने प्रभु राम के रूप में जन्म लिया।
आज की कथा में विशेष जनों में विजय सिंह, विनोद सिंह, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, त्रिभुवन चौबे, राजेश सिंह, समिति के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह बच्चा, सियाराम यादव, रमाशंकर यादव आदि सैकड़ों भक्त गण लोग उपस्थित रहे।