
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मे उद्यमियों को सदस्य बनाया जाए – राजेश कुमार सिंह
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :- सर्किट हाउस में श्री मान डॉ अरुण कुमार जी माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन,पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश के साथ उद्यमियों की बैठक संपन्न हुई | मुख्यमंत्री यूपी द्वारा सम्मानित दिलीप गुप्ता जिला उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती वाराणसी ने राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के साथ मिलकर अंगवस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर मंत्री जी का स्वागत अभिनंदन किया साथ ही लघु उद्योग भारती के उद्यमियों की पीड़ा से संबंधित पत्रक भी सौंपा जिसमे निम्न मांग की गई है –
(1)- क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर प्रदूषण से संबंधित उद्यमियों की समस्याओं के निपटारा हेतु एक कमेटी का गठन किया जाय जिसमे लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के उद्यमियों को भी सदस्य बनाया जाय | जिससे उद्यमियों को बार बार लखनऊ ना जाना पड़े।
(2)- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योगों के जांच प्रमाण पत्र को पांच वर्ष की जगह पर दस वर्षो के बाद जांच कर सहमति प्रमाण पत्र जारी किया जाए |
(3)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के औद्योगिक आस्थानो में वृक्षरोपण ( मियावाकी विधि से) वाराणसी में स्थित सभी औद्योगिक आस्थानों में वन विभाग द्वारा पेड़ लगवाकर औद्योगिक आस्थानो के वायु प्रदूषण की मात्रा को कम करवाने की कृपा करे क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण पूरे देश का वातावरण धीरे धीरे वायु प्रदूषण से खतरनाक स्थिति की तरफ अग्रसर है मियावाकी विधि से वृछारोपण घनत्व में स्थापित होकर वातावरण से ज्यादा से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड को लेकर पूरे वातावरण को शुद्ध करता है
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती संगठन के आनंद जायसवाल, मनोज मधेशिया, बी एन डूबे, मनीष चौबे, दिलीप गुप्ता, राजेश सिंह उद्यमी शामिल थे ||